Search
Close this search box.

May 20, 2024 7:12 am

Search
Close this search box.

फॉलो करें

सैमसंग गैलेक्सी A-15 और A-25 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:AI-इनेबल्ड फोटो-एडिटिंग फीचर्स और 50MP कैमरा से लैस, शुरुआती कीमत ₹17,999

सैमसंग गैलेक्सी A-15 और A-25 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने आज (26 दिसंबर) A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A-15 5G और सैमसंग गैलेक्सी A-25 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स में सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 50MP का कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹17,999 रखी है। सैमसंग के न्यूली रिलीज A सीरीज में कई AI-इनेबल्ड फोटो-एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं। फोन में सिंगल टेक में मल्टीपल वीडियो और फोटो लिया जा सकेगा।

इसके अलावा इसमें ऑब्जेक्ट इरेजर दिया गया है, जिसकी मदद से फोटो में किसी भी ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके इरेज किया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में शेयर कंट्रोल फीचर ‘प्राइवेट शेयर’ भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर किसी भी फोटो को प्राइवेटली शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा आप इसे जब चाहें अनशेयर कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A-सीरीज : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : गैलेक्सी A25 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 नीट्स और गैलेक्सी A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 नीट्स की 6.5 इंच सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
  • प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी A15 में मीडियाटेक हीलियो G99 और A25 में Exynos 1280 SoC चीपसेट दिया गया है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A15 के रियर पैनल में 50MP +5MP+ 2MP और गैलेक्सी A25 में 50MP +8MP+ 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दोनों स्मार्टफोन्स में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं स्मार्टफोन्स में शेक-फ्री फोटो और वीडियो के लिए OIS का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए A सीरीज के दोनों अपकमिंग फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
Team 24 News
Author: Team 24 News

नमस्कार दोस्तों,team 24 में आपका स्वागत हैं, हर उपयोगी जानकारी, और काम की खबर से अपडेट रहने के लिए, अभी सब्सक्राइब करे हमारा चैनल। - by: team 24 News and Latest news from India and the world, politics and nation, entertainment, sports and science. team 24 news has sight on various incident of India and other country. Alert, Update, News, Notification, New Rules etc.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल