Search
Close this search box.

May 20, 2024 3:29 am

Search
Close this search box.

फॉलो करें

तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम‎ दुनिया का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट:1161 करोड़‎ की एफडी कराई, बैंक बैलेंस बढ़कर 18,817 करोड़ हुआ; 11 टन सोना भी‎

दुनिया के सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट ‎‎तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम ‎(टीटीडी) ने इस साल 1161 करोड़ ‎रुपए की एफडी कराई है।

पिछले 12 ‎सालों में यहां सबसे ज्यादा है। यह ट्रस्ट दुनिया का सबसे अमीर‎ मंदिर ट्रस्ट है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रस्ट‎ देश का एकमात्र हिंदू धार्मिक ट्रस्ट है,‎ जो पिछले 12 सालों में साल दर साल ‎‎लगातार 500 करोड़ रुपए या उससे‎ ज्यादा की रकम जमा कर रहा है।‎

2012 तक, ट्रस्ट का फिक्स डिपॉजिट ‎‎4820 करोड़ रुपए था।‎ इसके बाद तिरुपति ट्रस्ट ने 2013 ‎से 2024 के बीच 8467 करोड़ रुपए ‎की रकम जमा की है। यह देश के ‎किसी भी मंदिर ट्रस्ट के लिए सबसे ‎ज्यादा है। ट्रस्ट की बैंकों में कुल‎एफडी 13,287 करोड़ रुपए हो गई है।‎

इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट की ओर से ‎संचालित कई ट्रस्ट जिसमें श्री ‎वेंकटेश्वर नित्य अन्नप्रसादम ट्रस्ट, श्री‎ वेंकटेश्वर प्राणदानम ट्रस्ट आदि है,‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ जिन्हें भक्तों से पर्याप्त दान मिलता है।‎ उनकी करीब 5529 करोड़ रुपए की‎फिक्स डिपॉजिट हो गई है।‎

बैंक बैलेंस बढ़कर 18817 करोड़ रुपए पहुंचा
सभी बैंकों और ट्रस्टों में तिरुपति‎ ट्रस्ट की नकदी 18817 करोड़ रुपए ‎तक हो गई है। जो इतिहास में अब ‎तक की सबसे बड़ी रकम है। ट्रस्ट अपनी एफडी पर ब्याज के ‎रूप में सालाना लगभग 1,600 करोड़‎ रुपए की राशि कमाता है। इसके‎ अलावा हाल ही में 1,031 किलोग्राम ‎सोने की जमा के बाद, बैंकों में मंदिर‎ का सोना भंडार भी बढ़कर 11,329‎ किलोग्राम हो गया है।‎

2012 में ट्रस्ट की एफडी 4820 करोड़ रुपए ​थी‎
साल दर साल तिरुपति ट्रस्ट की ‎फिक्स डिपॉजिट में बढ़ोतरी हो रही ‎है। 2013 में 608 करोड़, 2014 में ‎970 करोड़, 2015 में 961 करोड़,‎ 2016 में 1153 करोड़, 2017 में‎ 774 करोड़, 2018 में 501 करोड़‎ की एफडी हुई थी। पिछले 12 सालों‎ में पहली बार कोरोना काल में‎ एफडी की राशि घट गई थी। 2019‎ में 285 करोड़, 2020 में 753‎ करोड़, 2021 में 270 करोड़,‎ 2022 में 274 करोड़ की एफडी‎ हुई थी। पिछले साल ट्रस्ट ने 757 ‎करोड़ की एफडी कराई थी।‎

 

Team 24 News
Author: Team 24 News

नमस्कार दोस्तों,team 24 में आपका स्वागत हैं, हर उपयोगी जानकारी, और काम की खबर से अपडेट रहने के लिए, अभी सब्सक्राइब करे हमारा चैनल। - by: team 24 News and Latest news from India and the world, politics and nation, entertainment, sports and science. team 24 news has sight on various incident of India and other country. Alert, Update, News, Notification, New Rules etc.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल